श्योपुर में बोरवेल उगल रहा गैस और आग, घटना से लोग हैरान, वीडियो वायरल - GAS RELEASED IN BOREHOLE MINING
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 23, 2024, 3:42 PM IST
श्योपुर: जिले में एक किसान के खेत में खनन के दौरान जमीन से पानी के साथ ज्वलनशील गैस निकली, जिसमें आग भी लगी हुई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील क्षेत्र के गांव जाखदा जागीर में एक किसान ने अपने खेत में नया बोरवेल खनन करवाया था. तभी खनन के दौरान पानी के साथ ज्वलनशील गैस निकली. बता दें कि खनन कर रही बोरवेल मशीन से पहले तो किसान के खेत में पानी निकला और कुछ देर बाद आग निकलना शुरू हो गई. साथ ही होल किये गड्ढे से भी गैस निकलना शुरू हो गई, जिससे बोरवेल मशीन के प्लास्टिक का पाइप भी जल गया. वहां मौजूद किसान हैरान से हो गये और कुछ किसानों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.