गोचर में शनि देव के उदय होने से इन राशियों के करियर में आएगी रफ्तार, जानिए अपनी राशि का हाल - Shani
Published : Mar 20, 2024, 5:25 PM IST
|Updated : Mar 20, 2024, 7:27 PM IST
हैदराबाद : फरवरी महीने में शनि ग्रह अस्त होने के बाद फिर से उदय हो रहे हैं. ग्रहों के उदय-अस्त होने और वक्री-मार्गी होने से सभी राशियों पर अवश्य ही प्रभाव पड़ता है. कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक असर, तो कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है. तो वहीं कुछ राशियों के लिए यह मिला-जुला परिणाम लाने वाला होता है. शनि ग्रह को न्याय का कारक माना जाता है और यह यह सभी व्यक्तियों के रोजगार, व्यवसाय, नौकरी आदि के भी कारक होते हैं. इसलिए गोचर में शनि ग्रह के किसी भी प्रकार के परिवर्तन होने से आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ता है. पंचांग में भिन्नता के कारण शनि उदय (21 March ) का समय अलग हो सकता है. शनि ग्रह के उदय होने से सभी 12 राशियों पर इसका क्या प्रभाव रहेगा बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य भानु चौबे. Shani uday rashifal . Shani kumbh rashi me uday , Shani gochar . grah gochar , Shani dev , Shani rise .