सिवनी में आया ऐसा तूफान, उड़ गई विद्युत कंट्रोल रूम की छत, कई पेड़ धराशायी - Heavy Thunderstorm in Seoni - HEAVY THUNDERSTORM IN SEONI
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 15, 2024, 11:33 AM IST
सिवनी। जिले में तेज-आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. झमाझम बारिश से जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं तेज आंधी-तूफान ने काफी कोहराम मचाया. आंधी की वजह से कई पेड़ धराशायी हो गए और लोगों के घरों के टीनशेड और छप्पर तक उखड़ गए. चमारी में बिजली विभाग के सब स्टेशन के कंट्रोल रूम की छत भी उड़ गई. जिससे विद्युत स्टेशन छतिग्रस्त हो गया. कर्मचारियों ने तत्काल मुख्य स्टेशन को फोन करके 33 केवी की सप्लाई को बंद कराया. आंधी इतनी तेज थी कि कई जगह बिजली के खंभे और तार टूट कर गिर गये, जिससे पूरे क्षेत्र की लाइट सप्लाई बंद हो गई. जानकारी के मुताबिक 40 से अधिक बिजली के खंभे गिर गये हैं. गनीमत रही की इस तेज आंधी-तूफान में किसी की जान नहीं गई है.