सुकतरा रनवे पर एरोप्लेन को उड़ने से तेंदुआ फैमिली ने रोका, की मस्ती फिर पायलट ने प्लेन उड़ाया - Suktara Airport Leopard Fun
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 18, 2024, 10:08 PM IST
|Updated : Sep 19, 2024, 11:18 AM IST
सिवनी: सिवनी जिले के सुकतरा हवाई पट्टी में प्लेन के सामने तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ घूमते नजर आया. वहीं, इस दिलचस्प नजारे को प्लेन के अंदर से किसी ने रिकार्ड कर लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक प्लेन सामने से आ रहा है, वहीं दूसरा प्लेन उड़ान भर ही रहा है. इसी दौरान पायलेट को तेंदुआ दो शावकों के साथ नजर आया. जिसके बाद पायलेट ने प्लेन की स्पीड कम कर दी. गौरतलब है कि सिवनी में प्रतिदिन ट्रेनी पायलटों को सुबह, दोपहर शाम सुकतरा हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग दी जा रही है. इसी दौरान प्लेन टेक ऑफ करते समय का ये वीडियो बताया जा रहा है, जो कि अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.