सर्कस का बाघ समझ बना रहा था वीडियो, फिर कैसे बाइक सवार को उलटे पांव भागना पड़ा - Biker made video in front of tigers - BIKER MADE VIDEO IN FRONT OF TIGERS
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 27, 2024, 7:50 PM IST
सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में सड़क पर चलते 2 बाघों का वीडियो वायरल हो रहा है. राहगीरों ने बाघ को सड़क पर घूमता देख उसका वीडियो बना लिया. वीडियो में देखा जा रहा है कि बाइक सवार अपनी जान को जोखिम में डाल कर कैसे बाघों का वीडियो बना रहे हैं. इस दौरान बाघ उनकी ओर बढ़ भी रहा है और हमला भी कर सकता था. हालांकि, बाघों ने किसी को कोई नुकसान नहीं किया, लेकिन ऐसी स्थिति में जान को जोखिम में डाल कर वीडियो बनाना लोगों को भारी पड़ सकता था. वीडियो सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन, खवासा से टुरिया गेट के बीच का है. यहां सड़क पर घूमते हुए दो बाघ देखे गए. मध्य प्रदेश में कई बार बाघों का अटैक देखा गया है, उसके बाद भी इस तरह बाघों का वीडियो बनाना घातक घटना को बुलावा देने जैसा है.