मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सीहोर में सरेआम तलवार लहराते स्कूल पहुंचे बदमाश, बड़ी वारदात को दिया अंजाम - Sehore Fearless Criminals - SEHORE FEARLESS CRIMINALS

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 2:28 PM IST

सीहोर: जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा सरेआम तलवार लहराते हुए छात्राओं से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने छात्रों को तलवार दिखाकर धमकी भी दी. घटना के बाद स्कूल के छात्र-छात्राएं सदमे में है और काफी डरे हुए हैं. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार दो बदमाश सरेआम तलवार लहराते हुए लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं. जब स्कूल के लड़कों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने बाइक रोककर उन्हें भी धमकाया. बदमाश युवकों के नाम सोहेल और सौरभ बताया जा रहा हैं. सीहोर एसडीओपी पूजा शर्मा का कहना है कि, ''स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है.''

Last Updated : Jul 26, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details