मौत का दिलदहला देने वाला वीडियो, नाना के साथ घर लौट रहा मासूम आया डंपर की चपेट में - Live death
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 26, 2024, 4:50 PM IST
छिन्दवाड़ा. रावनवाड़ा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां डंपर की चपेट में आने से 10 साल के मासूम दिव्यांश की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने ट्रक डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि रावनवाड़ा से दिव्यांश अपने नाना के साथ स्कूल से वापस आ रहा था. तभी दीघावानी गांव के पास एक सकरी रोड से रेत के डंपर निकल रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड इतनी सकरी है कि डंपर निकलते ही दिव्यांश के नाना की स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर गए. इसी दौरान ट्रक के पिछले टायर दिव्यांश के ऊपर से निकल गए. (चेतावनी : तस्वीरें विचलित कर सकती हैं)