WATCH: आदिवासी रंग में रमा धनबाद पुलिस प्रशासन, एसएसपी के मांदर की थाप पर झूमे पदाधिकारी - Sarhul 2024 - SARHUL 2024
Published : Apr 12, 2024, 7:40 AM IST
Dhanbad SSP played Mandar in Sarhul Mahotsav. धनबाद के पुलिस लाइन में बाहा और सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग पारंपरिक वेशभूषा, मांदर, ढोल के साथ पुलिस लाइन पहुंचे. एसएसपी एचपी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी महोत्सव में हुए शामिल. एसएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मांदर बजाया. वहीं इस महोत्सव में पुलिस जवान और उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए. एसएसपी समेत तमाम पदाधिकारियों का स्वागत आदिवासी नृत्य से किया गया. वहीं एसएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी ढोल मांदर के साथ नृत्य का आनंद उठाया. कार्यक्रम स्थल पर एसएसपी और सभी मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत पगड़ी व पौधा देकर किया गया. इस अवसर पर एसएसपी ने सभी को अपनी ओर से सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दीं. केंद्रीय सरना समिति प्रतिवर्ष सरहुल पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन करती है. वही एसएसपी एचपी जनार्दन ने मंदार बजाया और लोगों सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दीं.