संबित पात्रा ने केजरीवाल और आप पर बोला हमला, सोमनाथ भारती पर लगाया गंभीर आरोप - SAMBIT PATRA SLAMS AAP
Published : Feb 2, 2025, 5:14 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है लेकिन उससे पहले ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जंग तेज हो गई है. रविवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि घोटाला के पर्यायवाची शब्द आप-दा है. इसी कड़ी में आप के खिलाफ एक नया जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. सोमनाथ भारती के खिलाफ साल 2023 में 10 नवंबर को एक शख्स की जमीन हड़पने का आरोप है. संबित पात्रा ने प्रेस से बात करते हुए उस मामले की एफआईआर कॉपी भी दिखाई.