सांपों का रोमांस : ग्रामीण बोले- यह अच्छी बारिश होने का संकेत - Romance of Snake Pair
Published : Jul 3, 2024, 10:22 PM IST
झालावाड़ जिले के पनवाड़ क्षेत्र के देवली-अरनिया स्टेट हाईवे से सटे खेत में बुधवार शाम को सांपों का जोड़ा रोमांस करता नजर आया. नाग-नागिन के इस रोमांस को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने अपने वाहनों को रोक कर इस रोमांचित करने वाले दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. सांपों को एक दूसरे से लिपटा हुआ देख सड़क पर वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई. इन सब बातों से बेखबर सांप का ये जोड़ा रोमांस के दौरान हवा में करीब एक मीटर तक सिर लहराते एक दूसरे से लिपटकर खड़ा हो गया. सांपों का यह जोड़ा करीब एक घंटे तक एक-दूसरे के साथ अठखेलियां करता रहा. कभी एक सांप दूसरे को जमीन पर गिरा देता था तो कभी पहला सांप अपनी पूंछ से दूसरे को लपेटे में ले लेता. आखिरकार काफी देर तक खेलने के बाद ये सांप जंगल की ओर चले गए. बता दें कि बरसात के मौसम में अक्सर गांवों में सांपों का जोड़ा नजर आ जाएगा, लेकिन ऐसा मौका कम ही आता है जब सांपों के जोड़े को एक-दूसरे के साथ अठखेलियां करते कोई देख पाए. ग्रामीण क्षेत्रों में सांपों की जुगलबंदी को अच्छी बारिश होने का शुभ संकेत मान रहे हैं. लोगों का मानना है कि जिस क्षेत्र में सांपों की अठखेलियां दिखाई देती है, वहां अच्छी बारिश होने की संभावना बढ़ जाती है. फिलहाल, इस पूरी घटना का वीडियो अब तेजी से जिले में वायरल हो रहा है.