Republic Day: रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया झंडोत्तोलन - REPUBLIC DAY IN RANCHI
Published : Jan 26, 2025, 9:10 AM IST
रांची: झारखंड में भी गणतंत्र दिवस की धूम है. मुख्य समारोह रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मनाया जा रहा है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद हैं. 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में बंगाल पुलिस की बटालियन भी परेड में शामिल हैं. इस मौके पर विभिन्न विभाग की झांकियों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद है. मोरहाबादी मैदान को किले में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. समारोह को लेकर ट्रैफिक रूट में भी परिवर्तन किए गए हैं.