LIVE: रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को अंतिम विदाई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग - RamoJi Rao Funeral - RAMOJI RAO FUNERAL
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 9, 2024, 9:11 AM IST
|Updated : Jun 9, 2024, 11:58 AM IST
हैदराबादः रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का अंतिम संस्कार होने जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. आंखों में आंसू लिए सभी उन्हें याद कर रहे हैं. शनिवार सुबह रामोजी राव का निधन हो गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते 5 जून को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तीन दिन इलाज के बाद अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. पार्थिव शरीर को फिल्म सिटी स्थित कार्यालय में लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. शनिवार को दिनभर लोग उनके अंतिम दर्शन करने के लिए आते रहे.
Last Updated : Jun 9, 2024, 11:58 AM IST