रामनवमी पर बेटों के साथ बेटियों ने भी दिखाया दमखम, तलवारबाजी के साथ दिखाए कई करतब - Ram navami 2024 - RAM NAVAMI 2024
Published : Apr 18, 2024, 6:38 AM IST
हजारीबाग: रामनवमी के दौरान हजारीबाग में महिला सशक्तिकरण का अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां महिलाओं ने हाथों में तलवार और लाठियां लेकर करतब दिखाए. आर्य समाज द्वारा संचालित आर्ष कन्या गुरुकुल द्वारा परंपरा के अनुसार नवमी की शौर्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान आर्ष कन्या गुरुकुल के 275 ब्रह्मचारियों व ब्रह्मचारिणियों ने शानदार तलवारबाजी, लाठियां व अन्य साहसिक खेलों का प्रदर्शन कर दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया. लाठियों के साथ-साथ बालक-बालिकाएं बैंड दस्ते भी बजा रहे थे. इस दौरान गुरुकुल के बच्चों ने मुख्य सड़क पर जमकर लाठियां भांजी. जुलूस में रथ और घोड़े भी शामिल थे. रथ पर आर्य समाज के प्रतिनिधि सवार थे. घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मीबाई बनीं बेटियां हाथों में तलवार लेकर शौर्य और वीरता की साक्षी बनीं. समारोह में बड़ी संख्या में शहर के लोग व महिलाएं भी शामिल हुईं. इस दौरान उनके हाथों में तलवार और उनकी फुर्ती देखते ही बन रही थी.