राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

सवाई माधोपुर में राम नवमी पर निकाली विशाल श्री राम शोभा यात्रा, हजारों भक्त हुए शामिल - Ram Navami 2024 - RAM NAVAMI 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 4:44 PM IST

सवाई माधोपुर में श्रीराम नवमी के मौके पर बुधवार को सनातन धर्म प्रेमी एवं राम भक्तों ने रेलवे स्टेशन स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से महंत रामदास महाराज के सानिध्य में भगवान श्री राम की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा में शामिल लोग भगवान राम का चित्र अंकित भगवा पताका लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते चल रहे थे. बड़ी संख्या में शहर के युवा शोभा यात्रा के आगे दोपहिया वाहनों पर सवार हाथों में पताका लेकर शामिल हुए. इस दौरान राम भक्तों ने जगह-जगह स्टाल लगाकर शोभा यात्रा में शामिल लोगों को मनुहार कर शर्बत आदि ठण्डाई पिलाई. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा में रामभक्तों की भीड़ उमड़ी. लोग गली-मोहल्लों से टुकड़ियों में गाजे-बाजे के साथ भक्ति धुन पर पताका लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details