राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

शेखावत के सामने लगे गहलोत जिंदाबाद के नारे - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 3:53 PM IST

जोधपुर. कांग्रेस की चुनावी सभा और पार्टी के नेताओं के दौरे में कई बार मोदी-मोदी के नारे सुनाई देते हैं. ऐसा जोधपुर में भी कई बार हुआ है. अशोक गहलोत के सामने भी नारे लगे हैं, लेकिन इस बार उलटा हुआ है. शीतला माता मेले में गए शेखावत के सामने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए गए. शेखावत खड़े-खड़े सुनते रहे. गहलोत के गढ़ महामंदिर क्षेत्र का यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा हैं, जिसमें युवा जोश के साथ अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. कुछ लोग हाथ से इशारा कर उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युवा रूके नहीं. यह वीडियो मंगलवार का है, जब शेखावत महामंदिर क्षेत्र में शीतला माता मेले में जा रहे थे. इस दौरान माली समाज की गैर आ गई, जिसके युवाओं ने शेखावत को देखते ही नारे लगाने शुरू कर दिए. शेखावत भी कुछ देर मुस्कुराए और बाद में आगे बढ़ गए. इससे पहले भी शेखावत की नामांकन सभा में करण सिंह उचियारड़ा के नारे सुनाई दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details