LIVE: सिमडेगा में राहुल गांधी की चुनावी रैली - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION
Published : Nov 8, 2024, 12:33 PM IST
|Updated : Nov 8, 2024, 1:19 PM IST
रांची: सिमडेगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली हो रही है. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद झारखंड में राहुल गांधी की यह पहली चुनावी रैली है. सिमडेगा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं. एक सिमडेगा और एक कोलेबिरा. इन दोनों सीटों पर मौजूदा विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं. सिमडेगा से भूषण बाड़ा तो वहीं कोलेबिरा से नमन विक्सल कोंगाड़ी विधायक हैं. पार्टी ने इस चुनाव में भी दोनों पर फिर से भरोसा जताया है. इन दोनों नेताओं के लिए वोट मांगने राहुल गांधी सिमडेगा पहुंचे हैं. सिमडेगा के बाद राहुल गांधी लोहरदगा जाएंगे. जहां झारखंड सरकार के मंत्री और लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर उरांव के समर्थन में आयोजित रैली को वे संबोधित करेंगे.
Last Updated : Nov 8, 2024, 1:19 PM IST