शिकारी खुद बन गया शिकार : तीन दिन तक मछली के जाल में छटपटाने के बाद ऐसे मिली 'अजगर' को मुक्ति, देखें VIDEO - ROCK PYTHON RESCUE
Published : Dec 15, 2024, 5:36 PM IST
कोटा : कृषि विश्वविद्यालय के उम्मेदगंज फॉर्म में अजगर के फंसने का मामला सामने आया. यह अजगर नहर से निकलने वाली छोटी माइनर में तीन दिनों से फंसा था, जो मछली पकड़ने के जाल से उलझा मिला. इसकी सूचना कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी, जिसके बाद नहर से 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. बाहर निकालने के बाद कैंची की मदद से पूरे जाल को काटा गया, फिर जाकर अजहर ने राहत महसूस की. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि यह शिकार की तलाश में यहां पहुंचा था, लेकिन खुद ही मछली के जाल में फंस गया. ऐसे में सूचना के बाद वो मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उसे जाल से छुड़ाकर बाहर निकाला गया. उसके बाद उसे लाडपुरा रेंज के जंगल में छोड़ दिया गया.