राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

शिकार की तलाश में पेड़ पर चढ़ गया अजगर, लोगों की फटी रह गईं आंखें ! - देश का सबसे बड़ा पायथन प्वाइंट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Oct 21, 2024, 1:10 PM IST

भरतपुर.  केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में अब देसी विदेशी पक्षियों की संख्या बढ़ने लगी है. पक्षी ऊंचे पेड़ों पर अपने घोंसले बनाने लगे हैं, तो कई घोंसलों में पक्षियों के बच्चे भी नजर आने लगे हैं. ऐसे में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में एक 8 फीट लंबा अजगर पक्षियों और उनके बच्चों का शिकार करने के लिए रविवार को पेड़ पर चढ़ गया. घना में घूम रहे पर्यटकों की इस पर नजर पड़ी तो सभी आश्चर्यचकित होकर पेड़ पर चढ़े अजगर को देखने लगे. कुछ पर्यटकों ने इस दृश्य की अपने कैमरों में कैद कर लिया. गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे बड़ा पाइथन पॉइंट है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में अजगर मौजूद हैं. उद्यान निदेशक मानस सिंह ने बताया कि रविवार को उद्यान के सीताराम जी के मंदिर के पास की घटना है. यहां एक ऊंचे पेड़ पर करीब 8 फीट लंबा अजगर चढ़ गया था. उन्होंने बताया कि कई बार ये पक्षियों, उनके अंडे या उनके बच्चों का शिकार करने के लिए पेड़ों पर चढ़ जाते हैं.

Last Updated : Oct 21, 2024, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details