शर्मनाक : 22 घंटे तक 7 फीट रेत में दबे रहे 6 पिल्ले, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग, जानिए पूरा मामला - CITY COUNCIL NEGLIGENCE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 25, 2025, 8:52 PM IST
जालोर जिले के सांचौर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां जेसीबी चालक ने डॉग के 6 बच्चों को जिंदा 7 फीट गहरे रेत में ढक दिया. जिसके बाद लोगों का विरोध बढ़ता देख एएसपी काम्बले शरण गोपीनाथ और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और खुदाई शुरू करवाई. करीब 22 घंटे बाद सभी 6 पिल्लों जिंदा बाहर निकाला गया. स्थानीय लोग और जीव प्रेमी इस अमानवीय घटना से आक्रोशित हैं और जेसीबी चालक सहित नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों पर पशु क्रूरता अधिनियम और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. सांचौर सफाई निरीक्षक नगर परिषद विजय कुमार पुरोहित ने बताया कि सोमवार शाम को गाड़ी खराब होने के कारण यहां पर कचरा डंपिंग करके मिट्टी डाली गई थी. जेसीबी चालक को पता नहीं था कि यहां पर खड्डे के अंदर डॉग के बच्चे हैं. सुबह शिक्षक सुखराम का फोन आया तो मौके पर गए और जेसीबी से खुदाई करवाई. उसके बाद बच्चों को जिंदा बाहर निकाल लिया. वहीं, निजी स्कूल संचालक सुखराम खोखर ने बताया कि सोमवार की शाम को नगर परिषद के कर्मचारी आए और मृत जानवरों के शवों को खड्डे में डालकर ऊपर मिट्टी डाल दी. इस दौरान जेसीबी चालक को छात्रावास के लड़कों ने बताया था कि इसमें डॉग के बच्चे हैं, लेकिन लड़कों की बात को अनसुनी कर दी.