झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही LIVE - Jharkhand Legislative Assembly - JHARKHAND LEGISLATIVE ASSEMBLY
Published : Jul 30, 2024, 11:13 AM IST
|Updated : Jul 30, 2024, 4:30 PM IST
रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही चल रही है. आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होनी है. आज की कार्यवाही की शुरुआत भी हंगामेदार रही. विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है. इससे पहले सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान काफी हंगामा हुआ. थोड़ी देर कार्यवाही चलने के बाद सदन की कार्यवाही पहले साढ़े 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उसके बाद जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, उस दौरान भी सदन में हंगामा चलता रहा. विपक्ष के विधायक डेमोग्राफी चेंज को लेकर लगातार हंगामा करते रहे. सत्ता पक्ष की तरफ से भी विधायक लगातार विपक्ष पर आरोप लगाता रहा. हंगामे के बीच ही सदन में अनुपूरक बजट पेश कर दिया गया.
Last Updated : Jul 30, 2024, 4:30 PM IST