झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र LIVE - झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र
Published : Feb 5, 2024, 11:26 AM IST
|Updated : Feb 5, 2024, 2:09 PM IST
रांचीः झारखंड विधानसभा का आज से विशेष सत्र शुरु हुआ. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का सदन में अभिभाषण हुआ. यह विशेष सत्र चंपई सोरेन सरकार ने विश्वासमत साबित करने के लिए बुलाया है. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं. चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण के बाद सत्ताधारी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया था. रविवार रात सभी विधायक रांची वापस लौटे. आज सभी विधायक झारखंड विधानसभा पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ईडी की अभिरक्षा में विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.