प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम LIVE - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Published : Feb 25, 2024, 11:08 AM IST
|Updated : Feb 25, 2024, 11:37 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कर रहे हैं. यह मन की बात का 110 वां संस्करण है. इससे पहले 28 जनवरी को इस साल पहली बार पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम किया था. यह मन की बात का 109 वां संस्करण था. पिछले एपिसोड में उन्होंने रामलला मंदिर की बात की थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि रामलला के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा ने देश के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांध दिया. एस दौरान जो एकता की शक्ति दिखी वही विकसित भारत के बड़े संकल्प का आधार है. उन्होंने पिछले एपिसोड में कहा था कि राम का शासन संविधान निर्माताओं के लिए भी प्रेरणा का श्रोत था.
Last Updated : Feb 25, 2024, 11:37 AM IST