पलामू के चियांकी हवाई अड्डे पर आज पीएम मोदी की जनसभा, भाजपा के कई नेता भी रहेंगे मौजूद - PM Narendra Modi in Palamu - PM NARENDRA MODI IN PALAMU
Published : May 4, 2024, 7:35 AM IST
पलामू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.20 बजे पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से चंद कदम की दूरी पर जनसभा का आयोजन किया गया है. पीएम पलामू के वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम के पक्ष में चुनावी रैली करने पहुंच रहे हैं. पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पांचवीं चुनावी रैली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले, 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले और विधानसभा चुनाव के दौरान भी रैली करने पलामू पहुंचे थे. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी के साथ ही कई भाजपा नेता मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पलामू के चियांकी एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. करीब 3000 जवानों को तैनात किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर तीन स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में दो लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर रुकेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.