पीएम मोदी वाराणसी कार्यक्रम LIVE - पीएम मोदी वाराणसी दौरा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 23, 2024, 10:30 AM IST
|Updated : Feb 23, 2024, 3:34 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र के साथ पूर्वांचल और यूपी को 13202 करोड़ रुपये की 36 विकास योजनाओं की सौगात देंगे. गुरुवार की रात में ही पीएम काशी पहुंच गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की थी. पीएम सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे. यहां पीएम लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम करखियांव एग्रो पार्क में बनास काशी संकुल (अमूल डेयरी) का भ्रमण करेंगे. पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसमें बड़ी तादाद में किसान व गो पालक रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महादेव की नगरी में महाशिवरात्रि व होली से पहले पूर्वांचल में विकास का रंग बिखेरेंगे.