हरियाणा में हैट्रिक के बाद पीएम मोदी LIVE - PM MODI LIVE FROM DELHI
Published : Oct 8, 2024, 8:04 PM IST
|Updated : Oct 8, 2024, 9:02 PM IST
नई दिल्ली : हरियाणा में BJP हैट्रिक लगाकर लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है. राज्य में ऐसा करने वाली वो पहली पार्टी होगी. राज्य की कुल 90 सीटों में से पार्टी ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है. पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी को इस बार 8 सीटों का फायदा हुआ है. वहीं कांग्रेस ने 37 सीटें जीती हैं. कांग्रेस को भी इस चुनाव में 6 सीटों का फायदा हुआ है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से जीत गए हैं. जम्मू-कश्मीर के भी नतीजे आए हैं और बीजेपी को 29 सीटों पर जीत हासिल हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता का धन्यवाद करने के लिए नई दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले सीएम नायब सिंह सैनी को फोन किया और जीत पर बधाई भी दी.
Last Updated : Oct 8, 2024, 9:02 PM IST