गजराज की धमक से लोगों में मची अफरातफरी, देखें वीडियो - elephant in rishikesh - ELEPHANT IN RISHIKESH
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 26, 2024, 3:30 PM IST
ऋषिकेश देहात क्षेत्र में स्थित अमित ग्राम में शुक्रवार की सुबह प्रातः भ्रमण पर निकले लोगों को सामने अचानक गली से बाहर निकाल कर गजराज आ धमका. लोग डर कर हाथी से दूरी बनाते हुए आसपास भाग गए. कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई, शोर मचाकर हाथी को वहां से भगाया. इस क्षेत्र में बीते देर रात भी एक अन्य हाथी दिखाई दिया था. श्यामपुर के अमित ग्राम और आसपास क्षेत्र में एक बार फिर से एक दांत वाला हाथी आबादी के बीच अपनी दस्तक दी है. सुबह जब कुछ लोग मुख्य मार्ग पर प्रातः भ्रमण पर निकले तो जंगल से निकलकर एक दांत वाला हाथी अमित ग्राम की गलियों से होता हुआ मुख्य मार्ग पर आ गया. क्षेत्र के पूर्व पार्षद विपिन पंत भी प्रातः भ्रमण पर निकले थे. उन्होंने बताया कि अचानक हाथी को देख सभी लोग डर गए और वहां से भाग खड़े हुए. कुछ लोगों ने शोर मचाया तो हाथी जंगल की ओर चला गया. वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया.बता दें कि अभी एक सप्ताह पूर्व ही अमित ग्राम की गलियों में हाथी घूमता हुआ दिखाई दिया था. वन विभाग ने अगर समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो मानव वन्यजीव संघर्ष होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.