धनबाद के मतदाताओं में उत्साह, सुबह से वोट देने के लिए कतार में खड़े लोग - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 25, 2024, 8:51 AM IST
धनबाद: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में धनबाद लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. शहर के लुबी सर्कुलर रोड पर स्थित कला भवन स्थित बूथ संख्या 150 पर मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. दूसरे राज्यों से भी लोग यहां वोट देने आये हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मतदाताओं ने बताया कि इस चुनाव में वे विकास के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं. उन्हें किसी भी कीमत पर एयरपोर्ट चाहिए. उनके लिए एयरपोर्ट ही मुख्य मुद्दा है. मुंबई से वोट देने आए ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि वह पहली बार वोट देने आये हैं. ध्रुव ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट उनका मुख्य मुद्दा है. आपको बता दें कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 22 लाख 85 हजार 237 मतदाता हैं, जिनमें से 11 लाख 96 हजार 501 पुरुष हैं. वहीं 10 लाख 88 हजार 656 महिला मतदाता हैं, जबकि 80 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.