ड्राई फ्रूट्स से रचाई गई श्री महावीर स्वामी की आंगी, देखने जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ - Paryushana 2024 - PARYUSHANA 2024
Published : Sep 3, 2024, 8:11 AM IST
बाड़मेर : पर्युषण पर्व को लेकर जैन मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. इसके साथ ही जैन मंदिरों में प्रतिदिन भगवान की प्रतिमाओं पर अलग-अलग आंगी रचाई जा रही है. पर्युषण पर्व के तीसरे दिन सोमवार शाम को बाड़मेर शहर के गडरा सर्किल के पास स्थित श्री वर्धमान महावीर स्वामी जिनालय में ड्राई फ्रूट्स से श्री महावीर स्वामी भगवान की प्रतिमा पर आंगी रचाई गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी हुई नजर आई. मंदिर ट्रस्ट के सुरेश जैन ने बताया कि ड्राई फ्रूट्स से आंगी रचाने में 7-8 युवाओं की टीम को करीब पांच घंटे का समय लगा है. पर्युषण पर्व के 8 दिनों में प्रतिदिन अगल अलग आंगी रचाई जाती हैं. इसके साथ रंगोलियां और जैन मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है.