मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

द ग्रेट खली ने होटल स्टाफ को सिखाए दांव-पेच, सोशल मीडिया पर मचाई 'खली बली' - the great Khali video viral

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 6:06 PM IST

नर्मदापुरम। 'द ग्रेट खली' के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खली बली के फ्रेंड्स जमकर गुदगुदा रहे हैं. दलीप सिंह राणा एक भारतीय पेशेवर पहलवान, कुश्ती प्रमोटर और अभिनेता हैं. देश के जाने माने रेसलर दलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली रात में इटारसी पहुंचे. यहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को खली बैतूल में कुश्ती आयोजन में पहुंचे हुए थे, रात को वह इटारसी आए. यहां पर एक रिजॉर्ट में रुके. इस दौरान रिजॉर्ट के कर्मचारियों के साथ मौज मस्ती करने के दो वीडियो सामने आए हैं. रिजॉर्ट के स्टॉफ ने खली से अपने दाव पेंच दिखाने के लिए कहा तो खली भी अपने रेसलर अवतार में दिखाई दिए. इस दौरान लिफ्ट मैन दिनेश उइके को लिफ्ट में अपने दाव पेंच दिखाए. साथ ही होटल में वेटर को भी उन्होंने नहीं बक्शा. वहीं खाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मस्ती के पलों के वीडियो शेयर किए, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. The Great Khali Video viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details