मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

'खिसियानी बिल्ली' की तरह खंभा नोच रहे केजरीवाल, शिवराज सिंह का दिल्ली के CM पर तंज - shivraj Singh chouhan in hyderabad

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 6:20 PM IST

हैदराबाद। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैदराबाद पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार किया. दरअसल अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ईडी का डर ना हो तो शिवराज और वसुंधरा भाजपा छोड़कर नई पार्टी बना लेंगे. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे''. केजरीवाल की पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है, इसलिए बौखलाहट में इस तरह की बातें कर रहे हैं. मुझे पार्टी ने क्या नहीं दिया, मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने चार बार मुख्यमंत्री बनाया. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, युवा मोर्चे का अध्यक्ष रहा हूं. अब पार्टी के लिए देने का वक्त आया है, जो हो सकेगा मैं पार्टी को दूंगा. भाजपा के लोग किसी पद के लिए काम नहीं करते हैं.'' Shivraj targets Arvind Kejriwal

ABOUT THE AUTHOR

...view details