सैन्य प्रदर्शनी शुभारंभ समारोह, रायपुर के साइंस कालेज मैदान से LIVE - Know Your Army LIVE - KNOW YOUR ARMY LIVE
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 5, 2024, 11:12 AM IST
|Updated : Oct 5, 2024, 1:14 PM IST
रायपुर: रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सेना की सैन्य प्रदर्शनी का आज दूसरा दिन है. सैन्य प्रदर्शन में आजादी के बाद से लेकर अभी तक के बने हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है. सैन्य प्रदर्शनी में टैंक और रॉकेट लॉन्चर को भी रखा गया है. सेना के जवान प्रदर्शनी में आए लोगों को हथियारों और गोला बारूद की पूरी जानकारी दे रहे हैं. किस हथियार हथियार की कितनी मारक क्षमता है और उसकी क्या विशेषता है ये भी बता रहे हैं. सैन्य प्रदर्शन को देखने के लिए आज खुद सीएम विष्णु देव साय साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे हैं. सीएम विष्णु देव साय के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी भारतीय सेना की प्रदर्शनी में शामिल हुए हैं.
Last Updated : Oct 5, 2024, 1:14 PM IST