विवाह के बाद हेलीकॉप्टर से दुल्हन को आया दूल्हा, लोगों ने खास अंदाज में किया स्वागत
Published : 4 hours ago
चाकसू (जयपुर) : राजस्थान में जयपुर जिले के चाकसू में एक शादी की जमकर चर्चा हो रही है. यह शादी बरखेड़ा गांव में हुई. रेलवे में कार्यरत बरखेड़ा निवासी दूल्हा महेंद्र चौधरी की शादी कुम्हारियां गांव निवासी शिक्षिका पूजा से हुई. महेंद्र ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया. जैसे ही दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचे, देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई. गांव के लोग, खासकर बच्चे और बुजुर्ग, हेलीकॉप्टर देखने के लिए उत्साहित नजर आए. लोगों ने फूलों की बारिश कर नवविवाहित जोड़े का स्वागत किया. इस अनोखे अंदाज ने शादी को न सिर्फ यादगार बनाया, बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना दिया. दूल्हे के परिवार का कहना है कि यह फैसला दुल्हन पूजा को खास महसूस कराने और गांव के लोगों को खुशी देने के लिए लिया गया. शादी के इस खास अंदाज को गांव वालों ने मोबाइल कैमरों में कैद किया. दरअसल, चाकसू उपखंड क्षेत्र के बरखेड़ा गांव निवासी महेंद्र चौधरी और ग्राम पंचायत कुम्हारियां वास निवासी कानाराम चौधरी की बेटी पूजा की धूमधाम से 27 नवंबर को पूरे रीती रिवाज के साथ शादी हुई. वहीं, दुल्हन के जोड़े में सजी पूजा भी पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठने और विदाई को लेकर ससुराल पहुंचने पर काफी खुश नजर आई.