मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जंगल की सैर पर बाघिन घांगर, साथ में हैं ढाई महीने के दो शावक, रोमांचित हुए पर्यटक - MANDLA NEWS

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 4:53 PM IST

मंडला: प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में घांगर नाम की एक बाघिन और उसके दो शावकों के घूमने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को कान्हा नेशनल पार्क से पर्यटकों ने शेयर किया है, जिसमें दो शावकों के साथ बाघिन जंगल की सैर करते नजर आ रही है. बाघिन के साथ वीडियो में नजर आ रहे दोनों शावकों की उम्र लगभग ढाई महीने की है. पार्क प्रबंधन ने दो शावकों को देखने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि "यह संरक्षण के लिए एक आशाजनक संकेत है. शावक का जन्म एक संपन्न बाघ आबादी की ओर कदम है." पार्क प्रबंधन ने इस बाघिन का नाम टी-156 रखा है. हालांकि, गाइड और पर्यटकों के बीच यह बाघिन घांगर के नाम से मशहूर है.   

ABOUT THE AUTHOR

...view details