मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

रोबोट डॉल बच्चों को सिखा रही गुड टच और बैड टच, गजब है मंडला पुलिस का नायाब तरीका - MANDLA POLICE UNIQUE CAMPAIGN

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 8:53 PM IST

मंडला: नाबालिग बच्चों और बच्चियों से होने वाले छेड़छाड़ को लेकर मध्य प्रदेश सरकार अपराजिता और मुस्कान नाम से अभियान चला रही है. इस अभियान से जुड़ा एक दृश्य मध्य प्रदेश के मंडला जिले में देखने मिला. यहां रोबोट डॉल के जरिए अनोखे तरीके से बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी जा रही है. दरअसल, मंडला पुलिस के एक अधिकारी सुबेदार योगेश राजपूत ने एक रोबोट डॉल बनायी है. जो बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में बताती है. योगेश राजपूत यह डॉल लेकर सरकारी स्कूल में पहुंचे. जहां बच्चों को एक्सपेरीमेंट के जरिए गुड टच और बैड टच के बारे में बताया. वहीं बच्चों ने खुद डॉल को छुआ, जिसके बाद डॉल उन्हें बताया कि गुड टच क्या होता है और बैड टच क्या कहलाता है. इस अनूठे प्रयोग से स्कूली बच्चे उत्साहित होकर डॉल के माध्यम से गुड टच-बैड टच सीख रहे हैं. बच्चों में डॉल के प्रति भारी उत्साह है. शिक्षक भी इस प्रयोग की काफी सराहना कर रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि ऐसे प्रयोगों से बच्चे बहुत आसानी से सीखते हैं. इस तरह सिखाई गई बातों को वे लंबे समय तक याद रखते हैं. बता दें पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में पूरे जिले में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details