मंडला में 25 लाख की लागत से बनेगा आदिवासी सांस्कृतिक भवन, सम्पतिया उइके ने किया भूमिपूजन - Mandla Bhoomi Pujan
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 23, 2024, 1:54 PM IST
मंडला: पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके ने नैनपुर जनपद के सगोनिया में मुख्यमंत्री सड़क एवं अवसंरचना योजना के अंतरगत विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. जिसमें ग्राम खोहरी में 22 लाख 50 हजार की लागत से पुलिया निर्माण और 25 लाख का आदिवासी सांस्कृतिक भवन भी शामिल है. कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ने कहा कि "हमारे ग्राम संगठन की बहनों को बैठने के लिए कोई स्थान नहीं था. मैं चुनाव के समय में निवेदन करने आई थी, तो पेड़ के नीचे बैठक का आयोजन किया गया था. ऐसी बैठकों और भंडारा आदि के लिए भी जगह नहीं हो पाती थी, इसलिए संगठन भवन दिया गया है. जहां लोग बैठेंगे और अनेक तरह के कार्यक्रम कर पाएंगे." बता दें कि इसका निर्माण सगोनिया, अलीपुर, इंद्री, डिठौरी, तिलई, पाठासिहोरा, भेड़िया, मक्के, समनापुर, सर्री, बिछुआ, सुर्खी, में निर्माण किया जाएगा.