मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंडला में ओवैसी का पुतला दहन, गायों की मौत पर दिये AIMIM प्रमुख के बयान से नाराज थे ग्रामीण - Asaduddin Owaisi effigy burnt

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 2:14 PM IST

मंडला में ओवैसी का पुतला दहन (Etv Bharat)

मंडला। जिले के नैनपुर में विगत दिनों भैंसवाही में गौ वंश की हत्या के बाद पुलिस हरकत में नजर आ रही है. पुलिस की गश्ती उस क्षेत्र में निरंतर जारी है. इस कांड के बाद AIMIM (मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने इस घटना को मुसलमानों पर अत्याचार करने वाला बताया, उन्होंने शासन-प्रशासन की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए गंभीर आरोप लगाए. जिसके चलते नगर में असदुद्दीन ओवैसी के विरुद्ध गुस्सा उमड़ पड़ा. गुसाईं जनता ने असदुद्दीन ओवैसी का पुलिस थाने के सामने पुतला फूंक कर उनके दिए गए बयानों पर विरोध जताया है. सही मायने में कहा जाए तो इस कार्यवाही के बाद नगर और जिले की जनता खुश नजर आ रही है. ग्राम पंचायत भैंसवाही आतंक का एक पर्याय बन चुका था. अधिकांश गैर कानूनी गतिविधियों का संचालन इसी क्षेत्र से होता था. पहले भी यह गांव आतंक के नाम पर चर्चित रहा है जिस पर पूर्ण अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details