अद्भुत है खजुराहो का मतंगेश्वर मंदिर, बारात से पहले भगवान शिव को देखने उमड़ी भीड़ - MAHASHIVRATRI 2025
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 26, 2025, 10:22 PM IST
छतरपुर: शिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राचीन चंदेलकालीन खजुराहो के मतंगेश्वर शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. बुधवार सुबह 4:00 से ही मंदिर में भजन कीर्तन का दौर शुरू हुआ हो गया था. भोले नाथ को जल अर्पण करने के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें देखने मिली. शिवरात्रि पर खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में शिव विवाह का भव्य आयोजन किया गया. पूरा शहर बाराती और घराती बनकर भोलेनाथ के विवाह में शामिल होते हैं. इस आयोजन में देसी सहित विदेशी भी शामिल होते हैं. खजुराहो के चंदेलकालीन मतंगेश्वर महादेव के मंदिर की कई बातें अद्भुत हैं. माना जाता है कि मंदिर में मौजूद शिवलिंग की लंबाई हर साल शरद पूर्णिमा पर एक इंच बढ़ जाती है. मंदिर में स्थित शिवलिंग जमीन के अंदर 9 फीट और उतना ही बाहर भी है. पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि भगवान शिव के पास एक मरकत मणि जो मतंगेश्वर महादेव के शिवलिंग के नीचे आज भी मौजूद है.