राम नाम से गूंज रहा चतरा का मां भद्रकाली मंदिर, श्रद्धालुओं में उत्साह - मां भद्रकाली मंदिर
Published : Jan 22, 2024, 1:48 PM IST
चतरा: अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर को फूलों से सजाया गया है. रंग बिरंगी विद्युत लड़ियों से रोशन किया गया है. यहां 24 घंटे से लगातार पूजा अर्चना और भजन कीर्तन का दौर जारी है. मंदिर परिसर में विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा का लोग सीधा प्रसारण देख रहे हैं. यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है और लगातार जयकारे गूंज रहे हैं. संपूर्ण मंदिर परिसर भगवा झंडे से पटा हुआ है. राम भक्त बाजे गाजे और झंडे पताके के साथ शोभा यात्रा निकाल रहे हैं और जयकारे लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं की ललाट चंदन और केसर से चमक रहा है. मंदिर परिसर में लगातार महाप्रसाद और खीर का वितरण किया जा रहा है. श्रद्धालु पुष्प वर्षा कर रहे हैं. महिलाओं और बच्चों में भी असीम उत्साह देखा जा रहा है.