लोकसभा चुनाव 2024: कोडरमा लोकसभा में पलायन बड़ी समस्या, रोजगार के लिए विदेशों में पलायन करते हैं मजदूर
Published : Feb 18, 2024, 10:19 AM IST
गिरिडीह : लोकसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. इसके साथ ही 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखें और चुनाव नतीजे सार्वजनिक कर दिए जाएंगे. इसके बाद सांसद पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार एक बार फिर क्षेत्र भ्रमण, चुनावी सभाओं, रैलियों आदि के जरिए लोकलुभावन वादों से जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे. झारखंड के कोडरमा लोकसभा की बात करें तो यहां पलायन एक बड़ी समस्या है. रोजगार की कमी के कारण लोग न सिर्फ महानगरों बल्कि विदेशों की ओर भी पलायन करते हैं. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बगोदर, सरिया, बिरनी, बरकट्ठा आदि प्रखंडों में प्रवासी मजदूरों की समस्याएं लगातार सामने आती रहती हैं. कभी वे वहीं फंस जाते हैं तो कभी उनकी मृत्यु हो जाती है. क्षेत्र के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा परदेस में प्रवासी मजदूरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और मौत होने पर शव आने के लिए दिन न गिनना पड़े, इसके लिए कोई विशेष पहल नहीं की गयी है. लोकसभा में इस मामले को गंभीरता से नहीं उठाया गया है. इससे क्षेत्र के लोगों में निराशा है. लोगों ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की समस्या के लिए सांसद ने कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई.