लोकसभा चुनाव 2024: वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने बंधवाई राखी, दिए ऑटोग्राफ, देखें वीडियो - PM MODI CAST VOTE - PM MODI CAST VOTE
Published : May 7, 2024, 10:42 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया. जब वह मतदान करने पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों में गजब का उत्साह दिखा. पीएम मोदी भी मतदान को लेकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस बीच एक बच्चे ने पीएम मोदी के बने स्कैच पर ऑटोग्राफ लिया. वहीं, एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें राखी बांधी. वह एक बच्ची को दुलारते भी नजर आए. पीएम मोदी के मतदान करने के लिए पहुंचने से पहले गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंच गए थे. अमित शाह पूरे समय उनके साथ रहे. दोनों नेता काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. इस बीच उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं है.