झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही LIVE - monsoon session of Jharkhand - MONSOON SESSION OF JHARKHAND
Published : Jul 26, 2024, 11:19 AM IST
|Updated : Jul 26, 2024, 11:43 AM IST
रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज से आगाज हो रहा है. यह सत्र आठ दिनों का है. इसमें 6 कार्यदिवस होंगे. हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल यह अंतिम सत्र होगा. इसके बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस छह दिवसीय सत्र में सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी. दो अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में 27 और 28 जुलाई को शनिवार और रविवार होने की वजह से कार्यवाही नहीं चलेगी. 29 जुलाई को सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी. जिस पर चर्चा की जाएगी. 30 जुलाई को चर्चा के बाद अनुपूरक बजट पास किया जाएगा. मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.
Last Updated : Jul 26, 2024, 11:43 AM IST