Watch Video: तमिलनाडु के स्कूल में घुसा तेंदुआ, छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया - Leopard Entered in School - LEOPARD ENTERED IN SCHOOL
Published : Jun 14, 2024, 9:04 PM IST
तमिलनाडु के तिरुपथुर जिले के अंतर्गत सैम नगर इलाके में वन विभाग को एक घर में तेंदुए के होने की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर वन विभाग ने मौके पर जाकर तेंदुए की तलाश की, तभी तेंदुआ घर से निकलकर पास के निजी स्कूल परिसर में घुस गया. तेंदुए ने चौकीदार गोपाल के सिर पर हमला कर दिया. चौकीदार को उपचार के लिए तिरुपथुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उसे आगे के उपचार के लिए कृष्णगिरी सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसके बाद स्कूल में मौजूद तेंदुआ पास के एक कार सर्विस सेंटर में कूद गया. इस बीच पुलिस की सक्रियता से स्कूल में मौजूद छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस स्थिति में जिला कलेक्टर दारपकराज और जिला पुलिस अधीक्षक अल्बर्ट जॉन मौके पर पहुंचे. तेंदुए को बेहोश करने के लिए होसुर से वन विभाग को बुलाया गया है. सुरक्षा कार्य में वन विभाग के 20 कर्मचारी और 50 से अधिक पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, जहां तेंदुआ छिपा हुआ है वहां धीना, बस्कर, ओस्कर और चौकीदार आरोग्य दास सहित 5 लोग कार की सीट पर फंसे हुए हैं.
पढ़ें: शमशाबाद एयरपोर्ट के पास पकड़ा गया तेंदुआ, पांच दिन से खौफ में जी रहे थे लोग