राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

दीपावली पर जगमगाई लेकसिटी, कलेक्टर ने बढ़ाया कलाकारों का उत्साह, कह दी ये बड़ी बात - DIWALI 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2024, 5:50 PM IST

उदयपुर : समूचे देश की तरह ही आज लेकसिटी उदयपुर में भी दिवाली की धूम है. पूरा शहर दीपोत्सव के जश्न में डूबा है. सड़कों से लेकर मोहल्लों तक की साज-सज्जा देखते बन रही है. जिला प्रशासन की ओर से पूरे शहर में अनोखी लाइटिंग की व्यवस्था की गई, जिसे शहरवासियों के इतर दूसरे राज्यों व विदेश से आए पर्यटक देखने पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर पूरे शहर को खास तरीके से सजाया गया है. वहीं, पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया भी दीपावली के मौके पर उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने रोशनी से जगमगाए शहर का अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने सभी को दीपावली की बधाई और शहर की खुशहाली की कामना की. इधर, दीपावली के उपलक्ष्य में सुखाड़िया सर्कल पर जिला प्रशासन की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय कलाकारों और युवाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी. पर्यटन विभाग के साझे में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल भी शामिल हुए और उन्होंने कलाकारों और युवाओं का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि त्योहारों का उत्साह दोगुना करने के लिए छोटा सा प्रयास किया गया है और आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details