WATCH: गोकुल की रेत पर लोटकर कुमार विश्वास ने किया कान्हा को दंडवत, कही ये बात - Poet Kumar Vishwas in mathura - POET KUMAR VISHWAS IN MATHURA
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 26, 2024, 1:46 PM IST
मथुरा: कवि कुमार विश्वास अपने तीन दिवसीय प्रवास पर धार्मिक नगरी मथुरा पहुंचे हुए हैं. वृंदावन में कृष्ण की कथा आयोजित की गई है. सोमवार को कुमार विश्वास कृष्ण की कीड़ा स्थल गोकुल रमन रेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. कुमार विश्वास ने अपना मोबाइल तो रख दिया और कहा भगवान से रेत में रहकर ही मिलन हो सकता है. उन्होंने कहा कि यहां आकर मन में शांति और नई ऊर्जा मिलती है. ब्रज के रज रज में कृष्ण और राधा वास करते हैं. इसके बाद कुमार विश्वास ने गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया. कुमार विश्वास बेहद भक्तिमय नजर आए.