पुलिस ने सड़क पर कराई बदमाशों की परेड, लंगड़ाते नजर आए आरोपी - Accused parade on Streets in Kota - ACCUSED PARADE ON STREETS IN KOTA
Published : Jul 9, 2024, 4:45 PM IST
|Updated : Jul 9, 2024, 5:15 PM IST
कोटा. सुकेत थाना इलाके में सट्टा कांड में गोली चलाने का मामला सामने आया था. दो आरोपियों ने 4 जुलाई को यासिर खान पर फायरिंग की थी, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई थी. पुलिस ने सोमवार को आरोपी सुकेत के नया गांव नाथन मंडी निवासी 27 वर्षीय विनोद योगी और सुकेत निवासी तौकिर मोहम्मद को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को दोनों की सुकेत थाना इलाके में ही परेड निकाली गई. इसका एक वीडियो भी पुलिस ने जारी किया है. वीडियो में आरोपी लंगड़ाते नजर आ रहे हैं. इनके साथ रामगंजमंडी पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पारीक और अन्य पुलिसकर्मी चलते नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फायरिंग करने वाले अपराधियों को पुलिस ने पैदल मार्च करवाया है. अब अपराध करने वालों का बुरा हाल होगा.