ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि पर भारी भीड़, भगवान की एक झलक के लिए घंटों इंतजार कर रहे श्रद्धालु - MAHASHIVRATRI OMKARESHWAR DEVOTEES
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 26, 2025, 3:55 PM IST
खंडवा: महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर में अल सुबह से ही पावन नर्मदा मैया की अविरल धारा में स्नान करने श्रद्धालु पहुंचने लगे. मंदिर में सुबह के 4 बजे से ही भगवान के दर्शन के लिए लंबी कतार लग गई. माना जाता है कि महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का विशेष महत्व है. यहां मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित कई राज्यों से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं और ओंकारेश्वर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. बताया जा रहा है कि दोपहर तक करीब 2 लाख श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन करने पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था में करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जेपी चौक पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. नर्मदा के घाटों पर होम गार्ड और गोताखोरों की टीम तैनात की गई है. इसके साथ ही मंदिर परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.