दिल्ली में शास्त्रीय कला का दिखा अद्भुत संगम, कथक नृत्यांगना रानी खानम की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध - KATHAK DANCER RANI KHANAM
Published : Dec 31, 2024, 10:56 AM IST
|Updated : Dec 31, 2024, 11:41 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय शास्त्रीय कला का अद्भुत संगम देखने को मिला. इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सीडी देशमुख ऑडिटोरियम में गीतांजलि इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से पांचवें सूरदास महोत्सव का आयोजन हुआ. यह आयोजन 16वीं सदी के महान संत शिरोमणि सूरदास को समर्पित था, जिसमें भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत के माध्यम से उनकी आध्यात्मिक और कलात्मक विरासत का प्रदर्शन किया गया. इसमें मशहूर कथक नृत्यांगना रानी खानम ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी. इस मौके पर दीक्षा रावत और कार्तिका उन्नीकृष्णन ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी. महोत्सव की संस्थापक गीताांजलि शर्मा ने बताया, "सूरदास महोत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि संत सूरदास की अनमोल भक्ति और ज्ञान को समर्पित एक सच्ची आदरांजलि है. संगीत और नृत्य की सार्वभौमिक भाषा के माध्यम से हम उनकी काव्य विरासत को भावी पीढ़ियों के करीब लाने का प्रयास करते हैं."