उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

WATCH: बारिश में नंगे पैर दौड़कर पुलिस कर्मी ने निभाई ड्यूटी, वीडियो ने जीता लोगों का दिल - Kanpur Traffic police viral video

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 1:42 PM IST

कानपुर: अक्सर देखने और सुनने को मिलता है, कि जब शहर में कहीं पर भी जाम की स्थिति बनती है, तो लोग हमेशा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भला बुरा कहते हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई बड़े सवाल भी उठते हैं. लेकिन, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कानपुर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तारीफ कर रहे हैं. रविवार को कानपुर शहर में आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश के बाद शहर टापू सा नजर आने लगा. सड़के पूरी तरह से जलमग्न हो गई. जगह-जगह पर जल भराव की स्थिति होने के कारण कई लोगों की गाड़ियां बंद हो गई. आलम यह रहा, कि शहर में जगह-जगह पर जाम की स्थिति बन गई. लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे. जहां पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालने के लिए टीएसआई प्रदीप शर्मा बारिश के बीच नंगे पैर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते नजर आया. इसी बीच मौके पर मौजूद किसी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मि का नंगे पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हुए वीडियो बना लिया. जोकि अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details