बालक महेश्वर मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंची कंगना, देव कीर्तन में श्रद्धालुओं संग जमकर थिरकी - Kangana danced in Dev Kirtan - KANGANA DANCED IN DEV KIRTAN
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Apr 12, 2024, 10:10 PM IST
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ताबातोड़ दौरे कर रही है. इन दिनों कंगना कुल्लू जिले के दौरे पर हैं. अपने कुल्लू दौरे पर कंगना रनौत ने मनाली, ढालपुर और बजौरा पहुंची. इस दौरान उन्होंने बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत बालक महेश्वर मंदिर बजौरा के प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान कंगना ने देवता बालक महेश्वर का आशीर्वाद भी लिया. कंगना के साथ बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौजूद रहे. वहीं, बालक महेश्वर मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान कंगना ने देव कीर्तन में श्रद्धालुओं संग जमकर थिरकती नजर आईं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.