विधायक इरफान अंसारी का बागेश्वर बाबा पर तंज, कहा- बाबा पर्ची निकाल कर बताएं कि कौन जीतेगा गोड्डा लोकसभा सीट - Jamtara MLA targets Bageshwar Baba
Published : Mar 14, 2024, 11:00 PM IST
Jamtara MLA Irfan Ansari targets Bageshwar Baba. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने धीरेंद्र शास्त्री पर तंज सकते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा पर्ची निकाल कर बताएं कि गोड्डा लोकसभा सीट से कौन जीतेगा. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने देवघर में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम और उनके आगमन को लेकर बयान दिया है. विधायक इरफान अंसारी ने बागेश्वर बाबा को चमत्कारी बाबा कहते हुए कहा है कि गोड्डा को लेकर पर्ची निकालें बाबा और बताएं कि गोड्डा से कौन जीतेगा, वो ये बताएं कि निशिकांत दुबे जीतेंगे या इरफान अंसारी, अगर बाबा नहीं बता पाएं तो दिक्कत होगी. विधायक ने कहा कि इस बार गोड्डा में परिवर्तन होगा. विधायक इरफान अंसारी ने लोकसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को जिताने का दावा करते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि झारखंड में 14 लोकसभा सीट में 12 भाजपा के सांसद हैं 9 बाहरी हैं. उन्होंने बाहरी का मतलब दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश को बताया.